Friday, February 17, 2017

लौकी रस के 10 फायदे 10 Benefits Of Bottle Gourd Juice



लोकी के रस  पर्याप्त  में सोडियम ,पोटाशियम ,आयरन , विटामिन सी , विटामिन  बी पाया जाता है रोज इसे पीने से शरीर को ज़रूरी नयूत्रिंट्स मिलते है और हार्ट डिसीज़ , हाई ब्लड प्रेशर और कई बिमारियों का खरता टलता है आयुर्वेद के मुताबिक रोज सुबह लोकी के रस  में जरा सा शहद मिला कर पिया जाये तो इसमें एंटीओक्सीडेंट की मात्रा बढ़ जाती है साथ ही इसे पीने से भरपूर एनर्जी मिलती है इसी लिए यह ज्यादा फायदे मंद साबित होता है 

रोज सुबह एक गिलास लोकी के रस  में एक चम्मच शहद मिलकर पीने से फेट तेज़ी से बर्न होता है और वज़न घटाने में बहुत मदद मिलती है 

डाईजेशन में भी मदद करता है लोकी का रस शहद मिला कर पीने से बॉडी में एसिड की मात्रा कण्ट्रोल होती है जिससे आपका डाईजेशन बेहतर होता है 

लीवर डीसीज़ से भी बचाता है लोकी का रस शहद मिलकर पीने से लीवर की गन्दगी बाहर निकलती है और इससे लीवर डीसीज़ का खतरा कम हो जाता है 

हाई ब्लड प्रेशर का खतरा भी कम करता है लोकी का रस और  शहद ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है इससे हाई ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम कंट्रोल हो जाती है 

हेल्दी हार्ट लोकी का रस और शहद के साथ पीने से कोलेस्ट्रोल की कमी होती है जिससे हार्ट डीसीज़ का खतरा टल जाता है 

एसिडिटी नहीं होने देता लोकी का रस और शहद बॉडी का एसिड लेवल कंट्रोल करता  है इससे एसिड की समस्या भी दूर हो जाती है 

 हेल्दी स्किन लोकी का रस और शहद आपकी स्किन को भी हेल्दी करने में  मदद करता है लोकी के रस मैं मोजूद एंटीओक्सीडेंट स्किन को इन्फेक्शन से बचाते है और स्किन को हेल्दी बनाते है 

 यह आपको कब्ज़ नहीं होने देता लोकी का रस और शहद मैं भरपूर फाइबर होता है जो कब्ज़ की समस्या को दूर करता है 

दांतों को मजबूत बनता है लोकी का रस में पर्याप्त मात्रा  फास्फोरस होता है इससे पीने से दांत मज़बूत बनते है

मसल को भी स्ट्रोंग करता है लोकी का रस और शहद मिलकर पीने से बॉडी को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम मिलता है 

नोट: यहाँ बताये गए सभी घरेलू उपायों का इस्तेमाल करने से पूर्व एक बार सच्चाई की जाँच अपने विवेकानुसार अवश्य करें। किसी जानकर की सलाह लेना ज्यादा उपयोगी रहेगा।
MORE TOPICS

 
FOLLOW US ON

                            


दिमाग तेज करने के 5 ड्रिंक्स,5 Brain Boosting Drinks



दिमाग को घोड़े की तरह दौड़ायेंगे ये 5 ड्रिंक्स दिमाग को तेज चलाने के लिए डार्क चॉकलेट कोको, टमाटर का जूस जैसे ड्रिंक्स का सेवन करना चाहिए। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें-

कोको में मौजूद फ्लेवोनल रक्त वाहिकाओं को शांत करके ब्लड प्रेशर को कम करता है, अत: मस्तिष्क को होने वाले हानिकारक प्रभावों को भी घटाता है। रोजाना एक कप हॉट चॉकलेट का सेवन स्ट्रोक एवं मानसिक खतरे को कम कर सकता है। डार्क चॉकलेट के अलावा चाय में भी भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, और हर रोज एक कप ब्लैक टी के सेवन से प्रतिक्रिया समय में सुधार नजर आने लगेगा। 

बादाम व अखरोट में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भरपूर होती है। बादाम और अखरोट को एक गिलास दूध में शहद के साथ मिलाकर पीयें। ये आपके दिमाग की क्रिया को अच्छी तरह से काम करने में सहायक होता है। बादाम में प्रोटीन काफी मात्रा में होता है जो ब्रेन की ग्रोथ बढ़ाने में फायदेमंद होता है। साथ ही इसके सेवन से स्मरण शक्ति भी बढ़ती है। शहद अवसाद को दूर करके दिमाग को स्वस्थ रखता है। 

टमाटर में लाइकोपीन होता है। जो आपके शरीर की फ्री रेडिकल से रक्षा करता है और ब्रेन के सेल्स को डैमेज होने से भी बचाता है। इसमें पाये जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं। जिनमें मेमोरी की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है। टमाटर में प्रोटीन, विटामिन और फैट पाए जाते हैं। ये भूलने की आदत को दूर करने में मदद करते है। यह दिमाग की सूजन को दूर करता है और दिमाग के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है।

चुकन्दर का रस सेवन करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है। इससे दिमाग की गर्मी तथा मानसिक कमजोरी दूर होती है। हमारे मस्तिष्क में खून का फ्लो भी ठीक से काम करने लगता है। इससे दिमाग मजबूत होने लगता है और न्यूरॉन्स की कमी भी नहीं होती है। ये हमारे दिमाग का वो हिस्सा है जो संज्ञानात्मक कार्य करने के लिए जिम्मेदार माना जाता है। ये बढ़ती उम्र में याददाश्त से संबंधित परेशानियों से भी बचायें रखता है। 

ग्रीन टी दिमाग के सेल्स को टूटने से बचाता है और खराब हो गए सेल्स की मरम्मत करता है जिससे अल्जाइमर और पर्किंसन का खतरा नहीं रहता है। ग्रीन टी मस्तिष्क की सक्रियता को बनाए रखता है और बढ़ाता भी है। 

नोट: यहाँ बताये गए सभी घरेलू उपायों का इस्तेमाल करने से पूर्व एक बार सच्चाई की जाँच अपने विवेकानुसार अवश्य करें। किसी जानकर की सलाह लेना ज्यादा उपयोगी रहेगा।
MORE TOPICS

FOLLOW US ON

                            

Thursday, February 16, 2017

पुरुषों में मुहांसों की समस्‍या Acne In Men How Get Rid



पुरूषों की त्वचा महिलाओं की अपेक्षा 20 परसेंट ज़्यादा तैलीय यानी ऑयली होती है इसके अलावा शरीर में होने वाले हार्मोन्स परिवर्तनों के कारण मुहांसों का होना आम बात है। कई बार होर्मोन्स परिवर्तन इतना असंतुलित रूप से होता है कि अत्यधिक मुहांसों के कारण अच्छे भले चेहरे की रंगत खराब हो जाती है।

1-फेश वॉश Face wash
चेहरे पर हमेशा अच्‍छे क्लींजर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। फेश वॉश या लिक्विड क्लींजर केवल महिलाओं के लिये ही नहीं बल्कि पुरूषों के लिये भी होते हैं और इनका इस्तेमाल आपको करना चाहिए।

2-साबुन का इस्‍तेमाल Mild Soaps

साबुन का इस्‍तेमाल बार-बार करने से आपकी त्वचा पर ड्राइ इफेक्ट उत्पन्न हो सकते हैं, खासकर यदि आपकी त्वचा ड्राइ प्रकार की है तो ऐसे में ऐसे साबुन का प्रयोग करें जिनमें माइश्चराईजिंग के तत्व हों।


3- एसिड Acid

ग्लाईकोलिक एसिड या लैक्टिक एसिड, सैलिसिलिक एसिड या बेंजाईल पैराक्साईड वाला क्लींजर ज़्यादा फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इनमें एन्टिबैक्टीरियल गुणों के अलावा डीप पोर क्लीनिंग के लिये एक्सफॉलिएटिंग गुण भी होते हैं।


4- त्वचा टोन Tonners
पुरूषों को अपनी त्वचा माइश्चराईज्ड रखने की कोशिश करनी चाहिये, क्योंकि शेविंग से त्वचा ड्राई हो जाती है। आपकी त्वचा की माइश्चराईजिंग एक त्वचा प्रकार से दूसरे के अनुसार अलग हो सकती है जबकि ऑयली त्वचा प्रकार के लोग माईश्चराईजर के बजाय किसी टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5-माइश्चराईजिंग Moisturising
सूखी त्वचा को हैवी ड्यूटी मॉइश्चराईज़र की ज़रूरत होती है। नार्मल त्वचा पर लाइट माईश्चराईजर उपयोग किया जा सकता है। किसी अल्फा-हाईड्रॉक्सी एसिड जैसे कि ग्लाईकोलिक एसिड या सैलिसिलिक एसिड वाला माईश्चराईजर त्वचा टोन और क्वॉलिटी बेहतर करने में मददगार साबित होता है।

6-सनस्क्रीन Sunscreen

त्वचा की देखभाल के लिए बहुत जरूरी धूप से बचाव। धूप में ओवर एक्सपोजर न केवल त्वचा को नुकसान पहुंचाता है बल्कि त्वचा कैंसर का खतरा भी उत्पन्न करता है। इसलिए पर्याप्त एसपीएफ सुरक्षा वाली सनस्क्रीन का उपयोग कीजिए। 30 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन, जो यूवीए और यूवीबी दोनों किरणों को ब्लॉक करती हो, इसका उपयोग आपकी त्‍वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है।धूप में बाहर जाते वक्‍त अपनी त्‍वचा को ढंकिये, सनग्लॉसेज का इस्तेमाल करना सन प्रोटेक्शन का एक बेहतर उपाय है।


7- रेजर दोषी Shaving Razor

शेविंग के दौरान इनग्रोन हेयर्स के कारण कई कट् या रेजर बम्प लग जाते हैं। यदि शेविंग से आपकी त्वचा पर जलन होती है तो इसके लिये आपका रेजर दोषी हो सकता है। इलेक्ट्रिक और मैनुअल दोनों मेल के रेजरों की अपनी खूबियां होती हैं और इनको प्रयोग करने से पहले इनका मूल्यांकन अवश्य कर लेना चाहिये।


8-त्वचा इरिटेशन Face Irritation
मैनुअल रेजर से क्लोजर शेव बनती है क्योंकि ब्लेड त्वचा के नजदीक पहुंचते हैं जो त्वचा इरिटेशन की वजह बन सकते हैं। यदि आपको अक्सर रेजर बम्प होते हैं तो इलेक्ट्रिक रेजर का उपयोग कीजिए। इससे क्लोज शेव नहीं मिलती लेकिन यह त्वचा को समान रूप से इरिटेट कर सकता है क्योंकि यह बालों को खींचता है।

9-जामुन फेसपैक Black berry face pack
कुछ घरेलू नुस्‍खे भी मुंहांसों से बचा सकते हैं, जामुन की गुठली को पानी में घिसकर चेहरे पर लगाने से मुहांसे दूर होते हैं। 

10-दही फेसपैक Curd face pack

दही में कुछ बूंदें शहद की मिलाकर उसे चेहरे पर लेप करना चाहिए। इससे कुछ ही दिनों में मुहांसे खतम हो जाते हैं।


11-तुलसी व पुदीने फेसपैक Mint and Basil face pack

तुलसी व पुदीने की पत्तियों को बराबर मात्रा में पीसकर व इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर इसका पेस्‍ट चेहरे पर लगाने से मुहांसों से छुटकारा मिलता है। 


12-नीम फेसपैक Neem face pack

नीम के पेड़ की छाल को घिसकर मुहांसों पर लगाने से भी मुहांसे घटते हैं।


नोट: यहाँ बताये गए सभी घरेलू उपायों का इस्तेमाल करने से पूर्व एक बार सच्चाई की जाँच अपने विवेकानुसार अवश्य करें। किसी जानकर की सलाह लेना ज्यादा उपयोगी रहेगा।

MORE TOPICS


FOLLOE US ON

                            

पपीते के 5 फेसपैक 5 Papaya Face Packs In Hindi




चमकदार एवं स्वस्थ त्वचा की चाह रखने वालों के लिए पपीता बेहद लाभदायक है। पपीते से तैयार फेस पैक त्वचा को गोरा और ग्लोइंग बनाते हैं। पपीते में मौजूद पपेन नाम के एंजाइम काले धब्बों को फीका करने में मदद करता है, और चेहरे से ब्लेमिशिश हटाते हैं। ब्यूटी टिप्स (Hindi Beauty Tips)  में यहां हम आपको घर पर पपीते (Home made face pack from papaya) से तैयार कुछ ऐसे फेस पैक बताएंगे जिन्हें इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा बेहद खूबसूरत हो जाएगी।

पपीता के गुण, एक ताज़ा पपीता ले और उसका छिलका निकाल ले। इसके छोटे टुकड़े कर ले। अब कुछ बिना बीज वाले टुकड़े एक बर्तन में ले ले। इसमें 1-2 चम्मच ग्वार पाठे का जेल डाले और अच्छी तरह पीस के मिला ले। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा ले। यह फेस पैक हर तरह की त्वचा के लिए अच्छा है। यह फेस पैक त्वचा को एक समान कर के त्वचा के सूखेपन और तेल को नियंत्रित करता है। 

 छिले पपीते के कुछ टुकड़े एक बर्तन में ले। छिले एवोकाडो के टुकड़े लेकर पपीते में मिला ले। इसमें 2 चम्मच जैतून का तेल डाले। अब एक कांटा लेकर इन्हे अच्छी तरह मिला ले। इस मिश्रण को करीब 20 मिनट चेहरे पर लगा के रखे। एवोकाडो और जैतून के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन E होता है जो स्वस्थ त्वचा देता है।  

त्वचा निखारने के घरेलू उपाय, छिले हुए पपीते के कुछ टुकड़े एक बर्तन में ले और अब इसमें 2 चम्मच शहद, 1 चम्मच नीबू का रस मिलाएँ। तीनों सामग्रियों को अच्छे से मिला ले और पेस्ट तैयार कर ले। यह पेस्ट को चेहरे को त्वचा पर लगा ले। पपीते में विटामिन सी होता है जो तव्चा से धूल मिटटी हटाता है, नीबू त्वचा में निखार लाता है और शहद त्वचा के सूखेपन को हटाता है। किचन के यह तीन सामग्री त्वचा के कालेपन और रूखेपन को दूर करते है।

छिले हुए पपीते के कुछ टुकड़े एक बर्तन में ले और 1 चम्मच चन्दन का पाउडर और 1 चम्मच शहद मिलाए। इन्हे अच्छी तरह मिला ले। इस मिश्रण को चेहरे पे लगा ले। इसे 20 मिनट तक लगा कर सूखने दे और फिर ठन्डे पानी से धो ले। यह त्वचा को बूढ़ा होने से बचाता है।

रूखी त्वचा का इलाज, छिले पपीते को लेकर उसमे 2 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच शहद को मिलाए। इन्हे अच्छी तरह मिला कर अपने चेहरे पे लगा ले। 15-20 तक इसे सूखने दे और फिर धो ले। दूध और शहद त्वचा को नमी देने का काम करते है और त्वचा को सूखा नहीं होने देता।
नोट: यहाँ बताये गए सभी घरेलू उपायों का इस्तेमाल करने से पूर्व एक बार सच्चाई की जाँच अपने विवेकानुसार अवश्य करें। किसी जानकर की सलाह लेना ज्यादा उपयोगी रहेगा।

MORE TOPICS


FOLLOW US ON