अनार खाने के जितने ज्यादा फायदे होते हैं, उतने ही इसके छिलके भी गुणकारी होते हैं। अनार के छिलके को सुखा कर उसका पाउडर बना लें और एक शीशी में भर कर रख लें। या फिर उसे पीस कर उसके रस का प्रयोग कीजिए। कई चीजों में यह फायदेमंद होगा। आइये इसके फायदों पर एक नजर डालते हैं.
अनार के सूखे छिलके को पीस कर 5 ग्राम लें। फिर उसमें 0.10 ग्राम कपूर भी मिला लें। यह चूर्ण दिन में 2 बार पानी में मिलाकर पीने से भयंकर खांसी ठीक हो जाती है।
इसमें ऐंटिबैक्टीरियल और ऐंटिइंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं जो हड्डियों को मजबूती देते हैं। इसका सेवन करने के लिए एक गिलास गरम पानी में 2 चम्मच अनार के छिलके का पाउडर मिला लें। इसको टेस्टी बनाने के लिए इसमें नींबू का रस और हल्का सा नमक भी मिलाया जा सकता है। इस काढ़े को रात में सोने से पहले पिएं।
एक गिलास पानी में सूखे छिलके का पाउडर मिला लें। उसके बाद इस पानी से दिन में दो बार कुल्ला करें, इससे मुंह से बदबू नहीं आएगी। अगर मसूड़े मजबूत बनाने हैं तो काली मिर्च के पाउडर के साथ अनार के छिलके का पाउडर मिक्स करें और उसे दांतों व मसूड़ों की मालिश करें।
छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें और इसमें गुलाब जल मिलाएं। इसको फेसपैक की तरह चेहरे पर लगाने से त्वचा जवां बनती है और झुर्रियां दूर होती हैं।
अनार के छिलकों को सुखाकर, भून लें और ठंडा होने पर पीसकर चेहरे पर लगाने से मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिलता है।
इसके छिलके में ढेर सारा ऐंटिऑक्सिडेंट होता है जो कि हृदय की बीमारी से बचाता है। साथ ही यह कॉलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम करता है। 1 चम्मच अनार के छिलके का पाउडर लेकर गरम पानी में मिलाएं और रोजाना दो चम्मच पिएं। इसके साथ अपने आहार में सुधार करें और रोजाना व्यायाम भी करें।
अनार के छिलकों को सनस्क्रीन के तौर पर भी लगाया जा सकता है। सूखे छिलके को किसी भी तेल के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाने से यह सन टैनिंग से रोकता है।
अगर गले में टॉन्सिल या दर्द है तो अनार के छिलके के पाउडर को थोड़े से पानी में उबाल लें। फिर इस काढ़े को छान कर ठंडा कर गरारा करें। ऐसा दिन में कई बार करें, आपको फायदा होगा।
नोट: यहाँ बताये गए सभी घरेलू उपायों का इस्तेमाल करने से पूर्व एक बार सच्चाई की जाँच अपने विवेकानुसार अवश्य करें। किसी जानकर की सलाह लेना ज्यादा उपयोगी रहेगा।
MORE TOPICS
दालचीनी से वजन कम करें Lose Weight With Cinnamon गिलोय के 17 औषधीय प्रयोग 17 Benifits of Giloy
मेथी के 13 फायदे 13 Fenugreek Benefits
पुदीने के 7 फायदे 7 MINT BENEFITS
जैतून तेल के 5 फायदे 5 Benefits of Olive Oil
चोकर के 8 फायदे Wheat Bran 8 Benefits
भुट्टे के 6 फायदे 6 Benefits of corn
आम के 7 फायदे 7 Benefits Of Mango
निम्बू के 8 फायदे I 8 Benefits of Lemon
अनार के छिलके के फायदे Benefits of pomegranate peel
लीची के 11 फायदे 11 Benefits of Lychee
प्याज के फायदे Onion Benefits
केले के फायदे Banana Benefits
FOLLOW US ON
No comments:
Post a Comment