Friday, February 17, 2017

लौकी रस के 10 फायदे 10 Benefits Of Bottle Gourd Juice



लोकी के रस  पर्याप्त  में सोडियम ,पोटाशियम ,आयरन , विटामिन सी , विटामिन  बी पाया जाता है रोज इसे पीने से शरीर को ज़रूरी नयूत्रिंट्स मिलते है और हार्ट डिसीज़ , हाई ब्लड प्रेशर और कई बिमारियों का खरता टलता है आयुर्वेद के मुताबिक रोज सुबह लोकी के रस  में जरा सा शहद मिला कर पिया जाये तो इसमें एंटीओक्सीडेंट की मात्रा बढ़ जाती है साथ ही इसे पीने से भरपूर एनर्जी मिलती है इसी लिए यह ज्यादा फायदे मंद साबित होता है 

रोज सुबह एक गिलास लोकी के रस  में एक चम्मच शहद मिलकर पीने से फेट तेज़ी से बर्न होता है और वज़न घटाने में बहुत मदद मिलती है 

डाईजेशन में भी मदद करता है लोकी का रस शहद मिला कर पीने से बॉडी में एसिड की मात्रा कण्ट्रोल होती है जिससे आपका डाईजेशन बेहतर होता है 

लीवर डीसीज़ से भी बचाता है लोकी का रस शहद मिलकर पीने से लीवर की गन्दगी बाहर निकलती है और इससे लीवर डीसीज़ का खतरा कम हो जाता है 

हाई ब्लड प्रेशर का खतरा भी कम करता है लोकी का रस और  शहद ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है इससे हाई ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम कंट्रोल हो जाती है 

हेल्दी हार्ट लोकी का रस और शहद के साथ पीने से कोलेस्ट्रोल की कमी होती है जिससे हार्ट डीसीज़ का खतरा टल जाता है 

एसिडिटी नहीं होने देता लोकी का रस और शहद बॉडी का एसिड लेवल कंट्रोल करता  है इससे एसिड की समस्या भी दूर हो जाती है 

 हेल्दी स्किन लोकी का रस और शहद आपकी स्किन को भी हेल्दी करने में  मदद करता है लोकी के रस मैं मोजूद एंटीओक्सीडेंट स्किन को इन्फेक्शन से बचाते है और स्किन को हेल्दी बनाते है 

 यह आपको कब्ज़ नहीं होने देता लोकी का रस और शहद मैं भरपूर फाइबर होता है जो कब्ज़ की समस्या को दूर करता है 

दांतों को मजबूत बनता है लोकी का रस में पर्याप्त मात्रा  फास्फोरस होता है इससे पीने से दांत मज़बूत बनते है

मसल को भी स्ट्रोंग करता है लोकी का रस और शहद मिलकर पीने से बॉडी को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम मिलता है 

नोट: यहाँ बताये गए सभी घरेलू उपायों का इस्तेमाल करने से पूर्व एक बार सच्चाई की जाँच अपने विवेकानुसार अवश्य करें। किसी जानकर की सलाह लेना ज्यादा उपयोगी रहेगा।
MORE TOPICS

 
FOLLOW US ON

                            


दिमाग तेज करने के 5 ड्रिंक्स,5 Brain Boosting Drinks



दिमाग को घोड़े की तरह दौड़ायेंगे ये 5 ड्रिंक्स दिमाग को तेज चलाने के लिए डार्क चॉकलेट कोको, टमाटर का जूस जैसे ड्रिंक्स का सेवन करना चाहिए। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें-

कोको में मौजूद फ्लेवोनल रक्त वाहिकाओं को शांत करके ब्लड प्रेशर को कम करता है, अत: मस्तिष्क को होने वाले हानिकारक प्रभावों को भी घटाता है। रोजाना एक कप हॉट चॉकलेट का सेवन स्ट्रोक एवं मानसिक खतरे को कम कर सकता है। डार्क चॉकलेट के अलावा चाय में भी भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, और हर रोज एक कप ब्लैक टी के सेवन से प्रतिक्रिया समय में सुधार नजर आने लगेगा। 

बादाम व अखरोट में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भरपूर होती है। बादाम और अखरोट को एक गिलास दूध में शहद के साथ मिलाकर पीयें। ये आपके दिमाग की क्रिया को अच्छी तरह से काम करने में सहायक होता है। बादाम में प्रोटीन काफी मात्रा में होता है जो ब्रेन की ग्रोथ बढ़ाने में फायदेमंद होता है। साथ ही इसके सेवन से स्मरण शक्ति भी बढ़ती है। शहद अवसाद को दूर करके दिमाग को स्वस्थ रखता है। 

टमाटर में लाइकोपीन होता है। जो आपके शरीर की फ्री रेडिकल से रक्षा करता है और ब्रेन के सेल्स को डैमेज होने से भी बचाता है। इसमें पाये जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं। जिनमें मेमोरी की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है। टमाटर में प्रोटीन, विटामिन और फैट पाए जाते हैं। ये भूलने की आदत को दूर करने में मदद करते है। यह दिमाग की सूजन को दूर करता है और दिमाग के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है।

चुकन्दर का रस सेवन करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है। इससे दिमाग की गर्मी तथा मानसिक कमजोरी दूर होती है। हमारे मस्तिष्क में खून का फ्लो भी ठीक से काम करने लगता है। इससे दिमाग मजबूत होने लगता है और न्यूरॉन्स की कमी भी नहीं होती है। ये हमारे दिमाग का वो हिस्सा है जो संज्ञानात्मक कार्य करने के लिए जिम्मेदार माना जाता है। ये बढ़ती उम्र में याददाश्त से संबंधित परेशानियों से भी बचायें रखता है। 

ग्रीन टी दिमाग के सेल्स को टूटने से बचाता है और खराब हो गए सेल्स की मरम्मत करता है जिससे अल्जाइमर और पर्किंसन का खतरा नहीं रहता है। ग्रीन टी मस्तिष्क की सक्रियता को बनाए रखता है और बढ़ाता भी है। 

नोट: यहाँ बताये गए सभी घरेलू उपायों का इस्तेमाल करने से पूर्व एक बार सच्चाई की जाँच अपने विवेकानुसार अवश्य करें। किसी जानकर की सलाह लेना ज्यादा उपयोगी रहेगा।
MORE TOPICS

FOLLOW US ON